तंत्र क्रिया हटाना

1000976505

तंत्र/नेगेटिव एनर्जी के संकेत

  1. घर में माहौल संबंधी संकेत

घर का माहौल हमेशा भारी और तनावपूर्ण महसूस होना।

अक्सर घर में बिना वजह झगड़े या बहस होना।

कमरे या दरवाजों में अचानक ठंडक या अजीब महसूस होना।

अजीब तरह की आवाज़ें सुनाई देना या चीज़ों का अपने आप गिरना।

  1. स्वास्थ्य संबंधी संकेत

अचानक बीमारियां, कमजोरी या थकान।

नींद न आना या बार-बार टूट-फूट कर सोना।

बार-बार सिर दर्द, पेट दर्द या मानसिक बेचैनी महसूस होना।

बच्चों या परिवार के किसी सदस्य की लगातार मानसिक उदासी।

1000976506
  1. सामाजिक/वैयक्तिक संकेत

परिवार में लगातार अनबन, भाई-बहन या पति-पत्नी में झगड़े।

काम में बाधा, व्यापार में नुकसान, नौकरी या पढ़ाई में अवरोध।

पैसों की अचानक हानि या चोरी के हालात बार-बार बनना।

दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ अकारण विवाद।

  1. मन और मानसिक स्थिति के संकेत

बार-बार नकारात्मक विचार आना।

डर, घबराहट या मन में चिंता बनी रहना।

किसी भी निर्णय में अजीब तरह का अविश्वास या डर।

अच्छे काम करने के बावजूद नाकामी या रुकावट महसूस होना।

  1. बच्चों पर संकेत

बच्चों का बार-बार बिना कारण चिड़चिड़ा होना।

स्कूल या खेल में अचानक रुचि न रखना।

1000976560

रात में डर लगना या नींद में चिल्लाना।3) यदि बार बार घबराहट होने लगती है, पसीना सा आने लगता हैं, हाथ पैर शून्य से हो जाते है । डाक्टर के जांच मैं सभी रिपोर्ट नार्मल आती हैं।लेकिन अक्सर ऐसा होता रहता तो समझ लीजिये आप किसी तान्त्रिक क्रिया के शिकार हो गए है ।4) आपके घर मैं अचानक अधिकतर बिल्ली,सांप, उल्लू, चमगादड़, भंवरा आदि घूमते दिखने लगे ,तो समझिये घर पर तांत्रिक क्रिया हो रही है।5) आपको अचानक भूख लगती लेकिन खाते वक्त मन नही करता ।6) भोजन मैं अक्सर बाल, या कंकड़ आने लगते है ।7) घर मे सुबह या शाम मन्दिर का दीपक जलाते समय विवाद होने लगे या बच्चा रोने लगे ।8) घर के मन्दिर मैं अचानक आग लग जाये ।9) घर के किसी सदस्य की अचानक मौत ।10) घर के सदस्यों की एक के बाद एक बीमार पड़ना ।11) घर के जानवर जैसे गाय, भैंस, कुत्ता अचानक मर जाना।12) शरीर पर अचानक नीले रंग के निशान बन जाना ।13) घर मे अचानक गन्दी बदबू आना ।14) घर मैं ऐसा महसूस होना की कोई आसपास है ।15) आपके चेहरे का रंग पीला पड़ना ये भी एक कारण हैं की जितना प्रबल तन्त्र प्रयोग होगा आपके मुह का रंग उतना ही पिला पड़ता जायेगा आप दिन प्रतिदिन अपने आपको कमज़ोर महसूस करेंगे।16) आपके पहने नए कपड़े अचानक फट जाए, उस पर स्याही या अन्य कोई दाग लगने लग जाए, या जल जाए।17) घर के अंदर या बाहर नीम्बू, सिंदूर, राई , हड्डी आदि सामग्री बार बार मिलने लगे।18) चतुर्दशी या अमावस्या को घर के किसी भी सदस्य या आप अचानक बीमार हो जाये या चिड़चिड़ापन आने लग जाये ।19) घर मैं रुकने का मन नही करे, घर मे आते ही भारीपन लगे,जब आप बाहर रहो तब ठीक लगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *